WI vs AFG, T20 WC : वेस्टइंडीज ने बड़ी जीत के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 10:51 AM (IST)

ग्रॉस आइलेट : निकोलस पूरन (98) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्वकप के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। मैच के दौरान वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं- 

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20आई मैच जीतने वाले कप्तान 

28 - डैरेन सैमी (जीत/हार अनुपात: 1.647)
14 - रोवमैन पॉवेल (जीत/हार अनुपात: 2)
13 - कीरोन पोलार्ड (जीत/हार अनुपात: 0.619)
11 - कार्लोस ब्रैथवेट (जीत/हार अनुपात: 0.647)
8 - निकोलस पूरन (जीत/हार अनुपात: 0.571) 

टी20आई में वेस्टइंडीज के लिए सबसे लंबी जीत का सिलसिला

8* - 2024
7 - 2012-2013
5 - 2017
4 - 2015-2016

टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे लंबी जीत का सिलसिला

2024 में 4*
2012 में 3 (चैंपियंस)
2014 में 3 (सेमीफाइनलिस्ट)
2016 में 3 (चैंपियंस)

 टी20आई में अफगानिस्तान की बड़ी हार का रिकॉर्ड

116 रन बनाम इंग्लैंड, कोलंबो आरपीएस, 2012
104 रन बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2024
101 रन बनाम भारत, दुबई, 2021
72 रन बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2024
68 रन बनाम आयरलैंड, अबू धाबी, 2013

टी20आई में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ा जीत अंतर

134 रन बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
104 रन बनाम अफगानिस्तान, ग्रॉस आइलेट, 2024
84 रन बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2014
74 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012
73 रन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014

मैच की बात करें तो पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी और इस मैच से ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होना था। दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया तथा पांच विकेट पर 218 रन बनाए जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए। अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 16.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने 14 रन देकर तीन और अकील हुसैन ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News