क्या विश्व कप के बाद धोनी आगे खेलेंगे, कंगारू महान खिलाड़ी मैकग्रा ने यूं दिया जवाब

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 10:41 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): 12वां क्रिकेट विश्व कप तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा है। लगभग एक महीने के खेल में काफी क्रिकेट देखने को मिला चुका है और आगे अभी और देखने को मिलेगा। हालांकि इस बार के वर्ल्ड कप में बारिश और खिलाड़ियों की चोट ने टीमों को काफी निराश किया है। ऐसे में कंगारूओं के महान खिलाड़ी ग्लेन मैकग्राथ ने धोनी के भविष्य को लेकर कहा कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। 

PunjabKesari
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और उन्हें तब तक क्रिकेट खेलना चाहिए जब तक उनका मन करे।' 

PunjabKesari
युवा गेंदबाजों को तैयार कर रहे मैकग्रा ने धोनी के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की बात पर कहा कि 'उन्होंने सीमित ओवर के क्रिकेट में अच्छा काम किया, इसलिए उन्होंने अपना खेल जारी रखते हुए खेलते रहना चाहिए। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद वे भारत की तरफ से सबसे अधिक (341) मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे अधिक मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News