महिला मुक्केबाजी विश्व कप : सोनिया और पिंकी क्वार्टरफाइनल में, स्वीटी बाहर

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्ली : आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत की युवा मुक्केबाजों सोनिया और पिंकी रानी ने अपने मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह पा ली है। जबकि स्वीटी बूरा को हार का सामना करना पड़ा। सोनिया ने पूर्व चैंपियन बुल्गारिया की पेत्रोवा स्टेेनिमिरा को 54-57 किग्रा फेदरवेट वर्ग में कड़े मुकाबले में 3-2 से और पिंकी रानी ने इंग्लैंड की एबोनी एलिस लिली को 5-0 से पराजित किया। उधर, स्वीटी बूरा को पोलैंड की एल्जबिता वोजिक के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesarisports Pinky

हरियाणा की सोनिया और पिंकी की जीत के बाद इस तरह भारत की पांच मुक्केबाज प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले पांच बार की चैंपियन एमसी मैरीकॉम और मनीषा मौन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली थी जबकि सीमा पूनिया (81 प्लस) को सीधे ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला था। 

पिंकी रानी ने 48-51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में इंग्लैंड की एलिस लिली को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 29-28, 29-28, 29-28, 29-28, 30-27 से हराया। पिंकी का मंगलवार को क्वार्टरफाइनल में उत्तर कोरिया की चोल मी पांग से मुकाबला होगा। इन सफलताओं के बीच भारत को उस समय निराशा हाथ लगी जब स्वीटी बूरा को 69-75 किग्रा के मिडलवेट वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में पोलैंड की एल्जबिता वोजिक के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesarisports boxer

पोलैंड की मुक्केबाज ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाये रखा जिससे जजों ने वोजिक के पक्ष में सर्वसम्मत फैसला दिया। उन्होंने यह मुकाबला 30-26, 30-27, 30-26, 30-27, 30-27 से जीता। स्वीटी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गयीं। कल पूर्व चैंपियन एल सरिता देवी टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News