महिला कबड्डी टीम ने थाईलैंड को 33-23 से हरा दर्ज की दूसरी जीत

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 02:25 PM (IST)

जकार्ताः गत चैंपियन भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को थाईलैंड के खिलाफ ग्रुप ए मुकाबले में 33-23 से जीत दर्ज की जो उसकी 18वें एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतिस्पर्धा में लगातार दूसरी जीत है।  भारतीय टीम ने दो बार थाई टीम को ऑल आउट किया और पांच बोनस अंक जीते। 

PunjabKesari

इससे पहले भारत ने जापान को पहले मैच में 43-12 से हराया था। ग्रुप की अन्य टीमें इंडोनेशिया और श्रीलंका हैं और भारत मंगलवार को अगले मैच में पहले श्रीलंका और इसी दिन दूसरे मैच में इंडोनेशिया से खेलेगा। अन्य ग्रुप में ईरान ने दोनों मैच जीते हैं और उसका एक मैच शेष है जो चीनी ताइपे से होगा। 

PunjabKesari

ताइपे और कोरिया ने एक एक मैच जीते हैं और दोनों के इतने ही मैच शेष हैं। ताइपे का अगला मैच ईरान से और कोरिया का बंगलादेश से होगा। इससे पहले पुरूष कबड्डी टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में बंगलादेश को 50-21 और इसी दिन ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 44-28 से पराजित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News