Womens T20 Challenge : ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 06:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने केवल नौ रन देकर चार विकेट लिए जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने गुरूवार को यहां महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलोसिटी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज इंग्लैंड की एक्लेस्टोन ने 3.1 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट चटकाकर स्वप्निल प्रदर्शन किया।

Womens T20 Challenge 2020, Velocity, Trailblazers, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020, आईपीएल मैच, आईपीएल न्यूज

उन्हें अनुभवी झूलन गोस्वामी (13 रन देकर दो विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड (13 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेलोसिटी को 15.1 ओवर में महज 47 रन पर समेट दिया। इसके बाद ट्रेलब्लेजर्स ने 48 रन के छोटे से लक्ष्य को 7.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।

डायंड्रा डॉटिन और रिचा घोष क्रमश: 29 और 13 रन बनाकर नाबाद रहीं। बुधवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सुपरनोवाज को हराने वाली वेलोसिटी के नेट रन रेट पर गुरूवार को मिली इस हार से काफी असर पड़ेगा जो उनके लिये नुकसानदायी भी साबित हो सकता है। ट्रेलब्लेजर्स ने इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरूआत की क्योंकि वेलोसिटी की गेंदबाजों ने कोई भी ढीली गेंद नहीं फेंकी।

Womens T20 Challenge 2020, Velocity, Trailblazers, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020, आईपीएल मैच, आईपीएल न्यूज

डॉटिन और कप्तान स्मृति मंधाना (06) को बाउंड्री लगाने में परेशानी हो रही थी। मंधाना आखिरकार इस प्रक्रिया में हवा में शॉट खेलकर आउट हो गयीं। पॉवरप्ले के अंत में ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर एक विकेट पर 28 रन था। लेकिन उसने मैच का अंत शानदार तरीके से रिचा के छक्के से किया। 

इससे पहले वेलोसिटी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं एक्लेस्टोन के अलावा उनकी स्पिन जोड़ीदार राजेश्वरी गायकवाड ने कहर बरपाया। इससे वेलोसिटी की पारी 15.1 ओवर में सिमट गयी। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों को आउट किया।

वेलोसिटी की केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी जिसमें शेफाली वर्मा ने 13 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। वेलासिटी की कप्तान मिताली राज का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि आधी टीम पॉवरप्ले में महज 22 रन के अंदर ड्रेसिंग रूम पहुंच चुकी थी। शेफाली बड़ी पारी खेलने की कोशिश में थी, जिन्होंने पहले एक चौका और एक छक्का जड़ा लेकिन गोस्वामी ने इस युवा खिलाड़ी को आउट कर दिया।

प्लेइंग इलेवन 

वेलोसिटी : शैफाली वर्मा, डेनिएल व्याट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुने लुस, शिखा पांडे, सुशी दिब्यादर्शनी, एकता बिष्ट, लेह कास्पेरेक, जहाँआरा आलमरा 

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), डिंड्रा डॉटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, ननकतन चंटम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी 

टाॅस के बाद दोनों कप्तानों के बयान 

स्मृति मंधाना : क्वारंटाइन के बाद बाहर निकलकर खुशी है। पिछले 7 महीनों हम सभी के लिए यह मुश्किल रहे। वापस आर और मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं। हमारे पास काफी संतुलित टीम है, उम्मीद है कि हम आज बेहतर करेंगे। 

मिताली राज : हम बल्लेबाजी करेंगे। यह अच्छा विकेट है, हमें अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा है, 140-150 के आसपास का स्कोर अच्छा होना चाहिए। बोर्ड पर रन बनाना महत्वपूर्ण है, दूसरी पारी में विकेट धीमा और कम हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News