Women's T20 World Cup, IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को हराया, 6 विकेट से जीता मैच

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 06:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान ने इनिंग की शुरूआत धीमी की। पाकिस्तान की धीमी लय जारी रही जबकि भारतीय गेंदबाज ने अपनी आक्रामकता बनाए रखी जिस कारण निदा डार (28) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सकी तथा टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 105 रन की बना पाई। भारतीय गेंदबाजों अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल ने क्रमश 3-2 विकेट अपने नाम किए जबकि रेणुका ठाकुर, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। भारत ने 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 गेंदें रहते मैच अपने नाम किया। लक्ष्य प्राप्ति के दौरान शैफाली वर्मा ने 32, जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 और हरमनप्रीत कौर ने 29 रन बनाए। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 15
भारत - 12 जीत 
पाकिस्तान - 3 जीत 

पिच रिपोर्ट 

दुबई में क्रिकेट पिच आम तौर पर खेल के सभी पहलुओं का समर्थन करती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण होती जाएगी, खासकर दोपहर के खेल में। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।

मौसम रिपोर्ट 

आज का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है। चूंकि खेल दोपहर के लिए निर्धारित है, इसलिए खिलाड़ी अपनी रणनीति बनाते समय गर्मी पर विचार कर सकते हैं।

प्लेइंग 11 

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

पाकिस्तान : मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल

कहां देखें मैच 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसी के साथ ही लाइव स्ट्रीम डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अपडेट्स के लिए आप पंजाब केसरी पर भी बने रह सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News