पीएम मोदी से मिली 'वर्ल्ड चैंपियन' पीवी सिंधु, मेडल जीतने पर दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 02:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड जीतकर भारतीय बैडमिंटन का नया इतिहास लिखा। स्विट्ज़रलैंड के बसेल में खेले गए महिला एकल के फाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया। मात्र 24 साल की उम्र में सिंधु ने अपना पांचवां वर्ल्ड चैंपियनशिप का मेडल जीता। ऐसे में स्वदेश लौटने के बाद पीवी सिंधु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन्हें गोल्ड जीतने पर शुभकामनाएं दी। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि ह जब सोमवार को राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ हवाई अड्डे पर पहुंची तो लोगों ने उन्हें घेर दिया। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद सिंधु ने सहनशीलता दिखाई। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी के चेहरे पर मुस्कान थी तथा उन्होंने हवाई अड्डे पर मौजूद समर्थकों और मीडिया को पूरी तवज्जो दी। सिंधु से एक साथ कई सवाल पूछे गए, उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में खुश हूं। मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है। इस जीत का लंबे समय से इंतजार था और मैं इससे बहुत खुश हूं।' इस हैदराबादी को विश्व चैंपियन बनने के बाद विश्राम का कम समय मिला। आज वह खेल मंत्री कीरेन रीजीजू से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने जाएंगी।

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News