विश्व शतरंज रैंकिंग : अर्जुन , गुकेश और दिव्या नें बिखेरी चमक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 09:08 PM (IST)
नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें आज अक्टूबर महा की रेटिंग जारी कर दी है और 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदज जीतने वाले भारत के खिलाड़ियों की रैंकिंग में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है । भारत के लिए पुरुष वर्ग में अर्जुन एरीगैसी ओरु डी गुकेश नें और महिला वर्ग में दिव्या देशमुख नें अपने खेल जीवन की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग हासिल कर ली है । पुरुष वर्ग में नॉर्वे के 34 वर्षीय मैगनस कार्लसन 2831 रेटिंग के साथ पहले और यूएसए के 37 वर्षीय हिकारु नाकामुरा 2802 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है । वहीं तीसरे स्थान पर 2797 रेटिंग अंको के साथ भारत के 21 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें जगह बना ली है उन्होने यूएसए के फबियानों करूआना को 2796 अंको के साथ चौंथे स्थान पर पहुंचा दिया है , वहीं आगले माह विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेलने जा रहे भारत के 18 वर्षीय डी गुकेश नें भी 2794 अंको के साथ अपने खेल जीवन में पहली बार शीर्ष 5 में जगह बना ली है , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद 2751 अंको के साथ 11वें , 2746 रेटिंग एक साथ प्रज्ञानन्दा 12वें , 2726 रेटिंग के साथ विदित 26वें, 2698 रेटिंग के साथ अरविंद चितांबरम 33वें और 2688 रेटिंग के साथ पेंटाला हरीकृष्णा 42वें स्थान पर है ।
महिला वर्ग में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में तो कोई खास बदलाव नहीं आया है पर शतरंज ओलंपियाड में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत के दिव्या देशमुख 2501 रेटिंग के साथ पहली बार 2500 रेटिंग पर और विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुँच गयी है , 2530 अंको के साथ अभी भी कोनेरु हम्पी दुनिया की छठे और भारत की शीर्ष खिलाड़ी बनी हुई है । 2493 अंको के साथ हरिका द्रोणावल्ली 14वें ,2487 अंको के साथ आर वैशाली 15वें , 2396 अंको के साथ तानिया 54वें और 2392 अंको के साथ वैशाली 58वें स्थान पर है ।
टीम रैंकिंग में भारत नें महिला पुरुष और मिक्स वर्ग में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है , पुरुष वर्ग में यूएसए 2730 अंक , भारत 2717 अंक और चीन 2678 अंको के साथ शीर्ष टीम में है जबकि महिला वर्ग में चीन 2486 अंक, भारत 2421 अंक और उक्रेन 2391 अंक के साथ शीर्ष तीन में शामिल है ,