टी-20 के नंबर वन बॉलर राशिद खान ने विश्व कप में शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 08:00 PM (IST)

मैनचेस्टर : अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक शर्मनाक रिकाॅर्ड बना दिया है। ये ऐसा रिकाॅर्ड है जिसे कोई भी गेंदबाज तोड़ना नहीं चाहेगा। यहां अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग मैच के दौरान वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी करते हुए राशिद ने इंग्लैंड के खिलाफ बिना विकेट लेते हुए 110 रन दिए। 

PunjabKesari
फोटो - मार्टिन स्नेडेन

लोगों को अपनी गेंदबाजी से परेशानी में डालने वाले राशिद आज खुद परेशान दिखे और उन्होंने 12.22 की रन रेट के हिसाब से 9 ओवर में 110 रन लुटाए। इसी के साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में वह सबसे खराब गेंदबाजी और सबसे ज्यादा रन देने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज बाॅलर मार्टिन स्नेडेन को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवर में 105 रन खाए थे। 

PunjabKesari
फोटो - जेसन होल्डर

वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदाबजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर अब तीसरे नम्बर पर आ गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में 2015 वर्ल्ड कप के दौरान 10 ओवर में 104 रन लुटाए थे। इतना ही नहीं राशिद वनडे इतिहास में भी तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के माइक लुईस और पाकिस्तान वहाब रियाज हैं।

PunjabKesari

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज 

1. अफगानिस्तान के राशिद खान - इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर में 110 रन (2019)

2. न्यूजीलैंड के मार्टिन स्नेडेन - इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवर में 105 रन (1983)  

3. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर - साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 104 रन (2015) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News