रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में अभी भी विश्व कप का खुमार बरकरार

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 12:03 PM (IST)

कुटुपालोंग (बांग्लादेश): फुटबाॅल विश्व कप भले ही खत्म हो गया हो लेकिन दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में इसका खुमार अभी भी जस का जस है जहां बांग्लादेश के साथ ब्राजील और अर्जेंटीना के झंडे भी लहराते दिख जाएंगे। म्यामां से निकाले गए लाखों रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की पनाहगाह बने इन शिविरों में फुटबाॅल की दीवानगी पूरे टूर्नामेंट के दौरान भी नजर आई। 

PunjabKesari

रोहिंग्या लड़कों ने शिविर की धूलभरी गलियों में विश्व कप की डुप्लीकेट ट्राफी की परेड कराई और नन्हें फुटबाॅलप्रेमी नम आंखों से उसे यूं मुग्ध होकर निहारते रहे मानों वह असली ट्राफी हो। छह बरस के मोहम्मद रजा ने कहा, ‘‘मेरी प्रिय टीम अर्जेंटीना है। मैने फाइनल देखा। क्रोएशिया और फ्रांस के बीच था जिसमें फ्रांस जीता।’’ 

PunjabKesari

पांच साल के नुरूल अफसर ने कहा, ‘‘मेरा पसंदीदा खिलाड़ी नेमार है।’’ ब्राजील और अर्जेंटीना के अलावा यहां स्पेन और यूरोपीय क्लबों के काफी प्रशंसक हैं। कई लड़कों ने नेमार की तरह बाल रंगे हुए हैं और अधिकांश ब्राजील की जर्सी में नजर आते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News