विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज चैम्पियनशिप 10 जून से लंदन में

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:36 PM (IST)

लंदन ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप एक बार फिर से लौट रही है और इस बार यह और बड़ी पुरुस्कार राशि 5 लाख यूरो ( करीब 4.5 करोड़ )के साथ आयोजित होगी । रैपिड के लिए 3,10,000 यूरो और ब्लिट्ज के लिए 1,90,000 यूरो की राशि रखी गई है।ड्यूसेल्डॉर्फ 2023 और अस्ताना 2024 के रोचक आयोजित संस्करणों के बाद यह नया संस्करण लंदन में 10 जून से 16 जून 2025 तक होगा।

इस बार ब्लिट्ज़ के लिए एक नया नॉकआउट स्टेज भी जोड़ा गया है नये नॉकआउट स्टेज में पहले दिन राउंड रॉबिन आधार पर पूल के आधार पर मुक़ाबले होंगे प्रणाली , उसके बाद 16 टीम प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगी ।

इस बार भी टीम में कम से कम 6 और अधिकतम 9 खिलाड़ी हो सकते है । एक महिला खिलाड़ी और एक 2000 से कम रेटिंग के खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करना होगा । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन की टीम डबल्यूआर चैस और अर्जुन एरिगासी के नेत्तृत्व वाली भारत की एमजीडी1 पर इस बार भी सबकी नजरे रहेंगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News