WPL 2023 RCB vs GG : गुजरात ने दर्ज की अपनी पहली जीत, बैंगलोर को 11 रन से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 11:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई।

बैंगलोर को कप्तान स्मृति मंधाना के साथ सोफी डिवाइन ने अच्छी शुरूआत दिलाई, हालांकि कप्तान 18 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद सोफी और तीसरे नंबर की बल्लेबाज एलिस पेरी ने पारी को आगे बढ़ाया। सोफी ने 45 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली, जबकि एलिस ने 25 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े। रिचा घोष मात्र 10 रन बनाकर आउट हुई। कनिका अहुजा भी 10 रन बनाकर ही चलती बनी। हीथर नाइट 11 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाईं। गुजरात की ओर से एशले गार्डनर ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए।

इससे पहले गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। गुजरात की शुरूआत सही नहीं रही और टीम सबभिनेनी मेघना के रूप में अपनी पहली विकेट तीसरे ही ओवर में खो बैठी। मेघना मात्र 8 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद हरलीन देओल और सोफिया डंकले ने पारी को संभाला। सोफिया ने 28 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।

सोफिया के आउट होने के बाद हरलीन देओल ने एक तरफ से पारी को बांधे रखा, उन्होंने 45 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज उनका ज्यादा साथ नहीं दे पाए। एशले गार्डनर 19, दयालन हेमलता 16 और एनाबेल सदरलैंड 14 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद कप्तान स्नेह राणा भी कुछ खास नहीं कर पाईं, वह 2 रन बनाकर रन आउट हो गईं। अंत में किम गार्थ ने नाबाद 3 और शुशमा वर्मा ने नाबाद 5 रनों की पारी खेली। बैंगलोर की ओर से श्रेयांका पाटिल और हीथर नाइट ने सर्वश्रेष्ठ 2-2 विकेट हासिल की, जबकि अन्य दो गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News