WPL 2023 RCB vs GG : सोफी की 99 रनों की पारी, बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 10:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से करारी मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बैंगलोर ने इसे 15वें ओवर की तीसरी गेंद में हासिल कर लिया। बैंगलोर की ओर सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 99 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के निकले।
सोफी के अलावा बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधआान ने 31 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। अंत में एलिस पेरी ने नाबाद 19 और हीथर नाइट ने नाबाद 22 रनों की पारी खेल बैंगलोर को जीत दिलाई।
इससे पहले गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। गुजरात की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।
गुजरात की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले कुछ खास नहीं कर पाईं और मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ सबहिनेनी मेघना ने पारी को संभाला, लौरा के अर्धशतक के अलाव मेघना ने 32 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर एशले गार्डनर ने 26 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की तूफानी पारी खेली। अंत में दयानल हेमलता ने नाबाद 16 और हरलीन देओल ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। बैंगलोर की ओर से श्रेयंका पाटिल ने सर्वश्रेष्ठ 2 विकेट चटकाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता