WPL 2025 : हरलीन देओल ने दिलाई गुजरात को चौथी जीत, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:07 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात जायंट्स ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 5 विकेट से जीत हासिल हुई। यह 7 मैचों में गुजरात की चौथी जीत है। वह लगातार तीन मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी। कप्तान मेग लेनिंग ने 57 गेंदों पर 92 तो शैफाली ने 27 रन बनाकर स्कोर 177 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात की ओर से बेथ मूनी और हरलीन देओल ने बड़ी पारियां खेलीं। जिससे गुजरात को पांच विकेट से जीत हासिल हुई।
दिल्ली कैपिटल्स महिला : 171-5 (20 ओवर)
दिल्ली की शुरूआत जोरदार रही थी। कप्तान मेग लेनिंग ने शैफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले 9 ओवर में ही 83 रन जोड़ दिए। शैफाली शानदार रही। उन्होंने 27 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। हालांकि इसके बाद जोनासन 9, जेमिमा रोड्रिग्ज 4 तो सुंदरलैंड 14 रन बनाकर आऊट हो गई। मेग लेनिंग 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 92 रन बनाकर आऊट हो गई। वह शतक पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने 57 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। अंत में मेरिजन केप ने 7 तो साराज ने 1 गेंद पर 6 रन बनाकर स्कोर 5 विकेट पर 177 रन तक पहुंचा दिया। गुजरात की ओर से डॉटिन ने 37 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, मेघना सिंह ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें:- शेन वॉटसन को क्या हो गया ? 113 गेंदों पर 232 रन, 16 छक्के, अब कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे
यह भी पढ़ें:- शादी के 6 साल बाद पूरी हुई दुआ, जुड़वां बच्चों का पिता बनेगा स्टार भारतीय क्रिकेटर
यह भी पढ़ें:- भारत और न्यूजीलैंड मैच में बारिश हो गई तो कौन होगा विजेता? जानें ICC के नए रूल
गुजरात जायंट्स महिला : 178-5 (19.3 ओवर)
गुजरात की शुरूआत खराब रही थी। दयालन हेमलत्ता 1 रन ही बना पाई। इस दौरान बेथ मूनी ने हरलीन देओल के साथ मिलकर स्कोर 89 तक पहुंचाया। मूनी 35 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आऊट हो गई। इसके बाद हरलीन देओल ने एक छोर संभाल लिया। इस दौरान कप्तान एशले गार्डनर 13 गेंदों पर 22, डॉटिन ने 10 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। लीचफील्ड गोल्डन डक हो गई तो हरलीन ने काशवी (9) के साथ मिलकर टीम को 20वें ओवर मे जीत दिला दी। देओल ने 49 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। शिखा पांडे और जोनासन ने 2-2 विकेट लीं लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स महिला : बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, फोबे लीचफील्ड, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा
दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, टाइटस साधु