WPL : जेमिमा ने विदेशी खिलाड़ियों से दलेर मेहंदी के गाने पर करवाया डांस, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 08:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वीमेंस प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण अब तक काफी सफल रहा है। महिला क्रिकेटरों ने अपने दमखम से बता दिया है कि यह लीग भी पुरुषों की लीग आईपीएल की तरह पूरी धूम मचाने जा रही है। टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाजों के चौके छक्कों की वीडियो वायरल हो रही हैं, वहीं गेंदबाजों के गिल्लियां उड़ाने की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। इसी के साथ टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के मस्ती की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है।
हाल ही में दिल्ली कैप्टिल्स टीम महिला टीम के खिलाड़ियों का डांस खूब वायरल हो रहा है। इसमें टीम की धुरंधर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रग्स जहां खूब मस्ती कर रही हैं, ऐसे में विदेशी क्रिकेटर भी पीछे कैसे रह सकती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तारा नॉरिस और अन्य खिलाड़ी दलेर मेहंदी के गाने "बोलो तारा रारा" पर डांस कर रहे हैं। दिल्ली कैप्टिल्स टीम का यह डांस का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
🎥 | All we can say after watching this is 𝑯𝒂𝒚𝒐 𝑹𝒂𝒃𝒃𝒂 😂💙#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse #TATAWPL @Tara_norris98 pic.twitter.com/6YLkrJ8pYG
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 11, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें से उन्हें 2 मुकाबलों में जीत मिली है जबिक एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।