ज्योतिष के चक्करों में फंसा सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रॉमैन, फैंस ने लिए जमकर मजे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 06:33 PM (IST)
जालन्धर : भविष्य की चिंता तो ताकत के धनी पहलवानों को भी सताती है। इसकी प्रत्यक्ष मिसाल डब्लयूडब्ल्यूई के सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रॉमैन की एक तस्वीर हो सकती है। दरअसल स्ट्रॉमैन बीते दिनों भारतीय दौरे पर थे। उन्होंने यहां डब्लयूडब्ल्यूई की प्रमोशन संबंधी कई इवेंट्स में हिस्सा लेना था। इसी दौरान उन्हें एक ज्योतिषी से भी मिलने का मिला। स्ट्रॉमैन पीछे नहीं हटे। फौरन अपना हाथ दिखाया और ज्योतिषी से अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखी। ज्योतिष के साथ स्ट्रॉमैन की एक फोटो डब्लयूडब्ल्यूई ने अपनी ऑफिशियिल ट्विटर आईडी पर भी शेयर की है। इसमें कैप्शन दी गई है कि एक भारतीय ज्योतिषी ब्रॉन स्ट्रॉमैन का हाथ देखकर उनका भविष्य बता रहे हैं। क्या आप बता सकते हैं उन्होंने क्या देखा।
देखें डब्लयूडब्ल्यूई का ट्विट-
An Indian astrologer reads @BraunStrowman's palm and predicts his future. Can you guess what it looked like? ;) pic.twitter.com/lgG6xqY9E1
— WWE (@WWEIndia) July 23, 2018
बहरहाल स्ट्रॉमैन की यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चित हो गई। लोगों ने लिखा- यह हैरान करने वाला है कि इतना बड़ा शरीर लेकर भी स्ट्रॉमैन ज्योतिष के चक्कर में पड़ा है। वहीं, कुछेक ने लिखा- स्ट्रॉमैन पूछ रहे हैं कि वह समरस्लैम में यूनिर्वसल चैम्पियनशिप जीत पाएंगे या नहीं।
It's amazing, so many big guys are becoming stupid.
— Mahendra Kumar (@MRmkmoliya89) July 23, 2018
Nothing reads in astrology
The astrologer predicted that @BraunStrowman would win the universal championship at summer Slam. Or if it dosent happen than the astrologer would get those hands ??
— Nishant Gauns (@nishant2423) July 23, 2018
वरुण धवन ने भी डाली थी स्ट्रॉमैन के साथ फोटो
बता दें कि बीते दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन ने भी स्ट्रॉमैन के साथ अपनी फोटो सोशल साइट्स पर डाली थी। इसमें धवन स्ट्रॉमैन की तरह अपनी फिजिक्स दिखाते हुए नजर आए थे।