44 वां बारबेरा इंटरनेशनल शतरंज शुरू -10 देशो के 52 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 06:22 PM (IST)

बार्सिलोना ,स्पेन ( निकलेश जैन ) स्पेन में कोविड काल के बाद से पहली बार फिर से केटलन सर्किट पूरी तरह से शुरू हो चुका है और इस बार सर्किट की शुरुआत हुई है बारबेरा इंटरनेशनल शतरंज के 44 वे संस्करण से । प्रतियोगिता के ए वर्ग में 10 देशो के 52 खिलाड़ी तो बी वर्ग में 4 देशो के 116 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता के टॉप सीड मेजबान स्पेन के ग्रांड मास्टर डेनियल लेयल अलसिना नें पहले दिन पहले टेबल पर क्यूबा के अलबेर्टों पेरेज जुल को पराजित करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की ।दूसरे टेबल पर भारत की ऋतुजा बक्शी को स्पेन के हिपोलितों असीस से हार का सामना करना पड़ा ।
पहले राउंड के रोचक परिणामों में भारत के वेदान्त पिम्पलखरे नें चौंथे सीड मेजबान स्पेन के ग्रांड मास्टर पेना मेनुयल गोमेज को ड्रॉ पर रोका तो नौवे सीड क्यूबा के ग्रांड मास्टर मुनोज मिगुल को भारत के सुदर्शन भट्ट नें आधा अंक बांटने पर मजबूर कर दिया । 16वे वरीय भारत के फीडे मास्टर सौरभ खरडेकर को हमवतन विश्वा शाह से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । प्रतियोगिता कुल 9 राउंड में स्विस फॉर्मेट के आधार पर खेली जा रही है जो 12 जुलाई तक खेली जाएगी ।