यशस्वी जायसवाल : बड़े मैचों का बड़ा प्लेयर, अब Duleep Trophy में जड़ा दोहरा शतक
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 09:22 PM (IST)

खेल डैस्क : यशस्वी जायसवाल ने अहम मौकों पर बड़ी पारियां खेलने का क्रम जारी रखा है। दलीप ट्रॉफी के तहत वेस्ट जोन की ओर से पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेल रहे जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ दिया है। जायसवाल ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन किया था। रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने, रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में शतक, सेमीफाइनल में 2 बार शतक तो फाइनल में अर्धशतक जड़ा था। अब दलीप ट्रॉफी में शतक लगाकर उन्होंने अपना रिकॉर्ड और अच्छा कर लिया है।
मैच की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक से पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट पर 590 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने भी शतक जड़ा। कल बारिश के कारण सिर्फ 25 ओवर का खेल हो पाया था लेकिन आज साफ मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए पश्चिम क्षेत्र ने 98 ओवर में 474 रन बटोरे। दिन का खेल खत्म होने पर रहाणे 264 गेंद में 18 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 207 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
जायसवाल ने 228 जबकि पृथ्वी ने 113 रन की पारी खेली। पश्चिम क्षेत्र की टीम आज बिना विकेट खोए 116 रन से आगे खेलने उतरी। पृथ्वी ने 61 जबकि जायसवाल ने 55 रन से पारी को आगे बढ़ाया। पृथ्वी ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया और जायसवाल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान शतक भी पूरा किया। पृथ्वी हालांकि शतक पूरा करने के बाद जल्द ही अंकुर मलिक की गेंद पर विकेटकीपर आशीष थापा को कैच दे बैठे जिससे जायसवाल के साथ उनकी 206 रन की साझेदारी का अंत हुआ। उन्होंने 121 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के मारे।