जीतने के लिए आपको हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं होती: न्यूजीलैंड कोच

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 07:54 PM (IST)

लंदन : कोच गैरी स्टीड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल से पहले कहा कि टीम को जीत हासिल करने के लिए हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं है, पर आप परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकते हो जैसा न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान किया था। स्टीड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमें परफेक्ट खेल दिखाने की जरूरत नहीं होती। हमारे सामने जिस तरह के हालात होते हैं, हमें उसके अनुसार ढलना चाहिए। भारत के खिलाफ 240 रन को अच्छा स्कोर साबित करने से खिलाड़ियों की ताकत दिखती है, विशेषकर मध्यक्रम की। केन, रास, टाम लैथम जैसे खिलाड़ियों को काफी अनुभव है।'

स्टीड ने कहा कि फाइनल में कोई भी छुपारूस्तम नहीं है, भले ही टीम लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड से खेल रही हो। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कौन यहां छुपारूस्तम है। मीडिया ही इसे तय करेगा। हम मैच में बराबरी के मौके साथ जा रहे हैं और रविवार को हमें इंग्लैंड से थोड़ा बेहतर करना होगा।' स्टीड ने कहा, ‘दोनों टीमों पर काफी दबाव है। रोमांचक पहलू यह है कि दोनों ही टीमों ने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है और दोनों को ही फाइनल का अनुभव है। लेकिन इंग्लैंड और भारत को विजेता होने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था तो शायद उन पर ज्यादा दबाव है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News