आपको निश्चित रूप से सही समय पर जवाब मिलेगा, टी20 में अपने भविष्य पर बोले रोहित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 01:16 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जायेगा। सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेस शुरू होने से पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी से कहा, ‘आईपीएल पर कोई सवाल नहीं। सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम पर।' पर किसी ने पूछ ही लिया, यह एक प्रेस कांफ्रेंस हैं, हम पूछ सकते हैं। तो रोहित ने अपनी टीशर्ट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘लोगो' की ओर इशारा किया कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा कराई गई है। वह जानते थे कि उनके सफेद गेंद के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। 

तो रोहित बल्लेबाज के तौर पर आगामी दो वर्षों में खुद को कहां देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘जो भी क्रिकेट मेरे लिए है, मैं खेलूंगा।' अगला सवाल पूछा गया कि क्या आप सीनियर (आप) और विराट (कोहली) टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘सभी को क्रिकेट खेलने के लिए बेताबी होती है। खिलाड़ी को जो भी मौका मिले, वह उसमें अच्छा करना चाहता है।' 

फिर उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हो, आपको जवाब मिलेगा, निश्चित रूप से जवाब मिलेगा।' रोहित ने स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल की हार पचा पाना टीम में सभी के लिए मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप फाइनल तक हम जैसे खेले, आप एक और कदम आगे बढ़ने की उम्मीद करते हो। दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए और यह बहुत मुश्किल था।' 

उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और आपने देखा कि हम पहले 10 मैच और फाइनल में कैसा खेले।' उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हम फाइनल में कुछ चीजें सही नहीं कर पाये जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News