रोहित का पुल, विराट का कवर ड्राइव भूल जाएंगे, Shubman Gill के ये 2 शॉट तो देखिए, Video
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 07:05 PM (IST)
खेल डैस्क : मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी टीम इंडिया (Team india) ने पहले गेंदबाजी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को 276 रनों पर रोक दिया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऐसे आकर्षक शॉट लगाए कि वह क्रिकेट फैंस का दिल जीत कर ले गए। इस साल वनडे में 1000 से ज्यादा रन बना चुके शुभमन ने आते ही आक्रमक रवैया अपनाया और मार्कोस स्टोइनिस पर जोरदार प्रहार किए।
चौथा ओवर फेंक रहे स्टोइनिस की दूसरी गेंद पर पहले शुभमन गिल ने शानदार हुक शॉट मारकर छक्का लगाया तो उसके दो गेंद बाद ही कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर ड्राइव दे मारा और प्रशंसकों की वाहवाही बटोर ले गए। देखें वीडियो-
All class from @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
Live - https://t.co/F3rj8GI20u… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8w74aRpaCI
2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (वनडे)
शुभमन गिल (भारत) : 19 पारियां, 1127 रन
पाथुम निसांका (भारत) : 18 पारियां, 1074 रन
बाबर आजम (भारत) : 18 पारियां, 1074 रन
सीन विलियम्स (भारत) : 18 पारियां, 1074 रन
डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) : 18 पारियां, 1074 रन
(आंकड़े : गिल के मोहाली वनडे में 53 रन बनाने तक)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा।
भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।