अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ने के लिए युवाओं को विशेषज्ञ कोचों की जरूरत: भूपति

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 10:48 AM (IST)

चेन्नई: पूर्व भारतीय डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने शुक्रवार को कहा कि देश के युवा खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का मार्गदर्शन करने के लिए विशेषज्ञ कोचों की जरूरत है। 

भूपति ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘पूरे भारत में अपार प्रतिभायें हैं लेकिन जब कोचिंग और उचित मार्गदर्शन की बात आती है तो विशेषज्ञता की कमी होती है जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।' उन्होंने कहा, ‘मैंने इतने वर्षों तक खेलते हुए यह देखा है। इसके बारे में किसी के भी दिमाग में कोई संशय नहीं होगा।' भूपति ने आगे कहा, ‘मैं जूनियर स्तर पर अच्छा करते हुए खिलाड़ियों का नाम बता सकता हूं जैसे संदीप कीर्तने, नितिन कीर्तने, रोहित रेड्डी और अन्य। लेकिन वे पुरूष सीनियर वर्ग में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News