युजवेंद्र चहल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शुमार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का 6वां मैच सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने लैग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया। चहल ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। चहल आरसीबी के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कप्तान विराट कोहली और डिविलियर्स ही आरसीबी के लिए 100 या उससे अधिक मैच खेलें हैं।

कप्तान विराट कोहली आरसीबी के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए 194 मैच खेल चुके हैं। उनके बाद साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम आता है। डिविलियर्स भी आरसीबी के लिए 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं। अब इस लिस्ट में चहल का नाम भी आ गया है।

चहल के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 121 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है। इस दौरान चहल लगातार अपनी लैग स्पिन गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों के फंसाते हैं। चहल इस समय आरसीबी टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News