दिल्ली एफसी ने फुटबॉल दिल्ली फुटसल लीग 2021 का खिताब जीता

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) दिल्ली एफसी ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिल्ली फुटसल लीग 2021 के फाइनल मैच में ईव्स एससी को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फुटबॉल दिल्ली फुटसल लीग 2021-22 की शुरुआत 14 सितंबर को 20 क्लबों की भागीदारी के साथ हुई थी। इसमें 240 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लीग में 190 गोल किए गए।

शहर से फुटसल चैंपियन बनकर दिल्ली एफसी को नवंबर में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की राष्ट्रीय फुटसल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News