एशियाई चैम्पियनशिप नयी दिल्ली से अस्ताना स्थानांतरित हुई

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप को नयी दिल्ली से हटाकर अस्ताना में स्थानांतरित कर दिया गया है जिसका आयोजन सात से 15 अप्रैल तक किया जायेगा। खेल की वैश्विक सस्था ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग’ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले 28 मार्च से दो अप्रैल तक नयी दिल्ली में कराया जाना था। लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भारतीय कुश्ती में हाल के घटनाक्रमों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खेल मंत्रालय द्वारा लंबित जांच के कारण महाद्वीपीय चैम्पियनशिप के मेजबान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अस्ताना ने 2019 में विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी जिसका आयोजन सफल रहा था और कजाखस्तान ने 2021 में एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी। अल्माटी शहर ने भी पिछले साल तीसरी रैंकिंग सीरीज की मेजबानी की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News