राउंडग्लास पंजाब एक मैच रहते आई लीग चैम्पियन बनी

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 09:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) राउंडग्लास पंजाब ने शनिवार को यहां राजस्थान यूनाईटेड पर 4-0 की दबदबे भरी जीत से एक मैच रहते आई लीग खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा लिया।

शीर्ष स्तरीय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चैम्पियन टीम का प्रवेश हालांकि सभी हितधारकों द्वारा सहमत वित्तीय मानदंडों की पूर्ति के अधीन है।


राउंडग्लास पंजाब के लिये ‘हीरो ऑफ द मैच’ रहे चेंचको गेल्टशेन ने 16वें मिनट में, लुका माजसेन ने 40वें मिनट में, जुआन मेरा ने 76वें मिनट में और हमिंगथानमाविया ने 91वें मिनट में गोल दागे।

इस तरह 2017-18 के बाद पहली बार पंजाब ने आई लीग ट्राफी हासिल की जब मिनर्वा पंजाब ने खिताब जीता था।

राउंडग्लास इस तरह से इंडियन सुपर लीग में जगह बनाने के करीब पहुंच गया क्योंकि क्लब फुटबॉल में शीर्ष पर रहने वाले क्लब को इसमें जगह मिलेगी जबकि सत्र के अंतिम सुपर कप में भी उसे सीधे प्रवेश मिलेगा।

एक अन्य मैच में आईजोल एफसी और चर्चिल ब्रदर्स गोवा ने 1-1 से ड्रा खेला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News