कोविड-19 : टेबल टेनिस स्टार जी साथियान ने 1.25 लाख रूपये का दान दिया

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:35 PM (IST)

चेन्नई, 30 मार्च (भाषा) भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये सोमवार को 1.25 लाख रूपये का दान दिया।

इस बीमारी से दुनिया भर में करीब 35,000 लोगों की जान जा चुकी है।


भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गयी है और इससे 25 की मौत हो गयी है।

तमिलनाडु में अभी तक 67 मामले आये हैं और चेन्नई में जन्में साथियान ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रूपये तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में 25,000 रूपये का दान दिया है।

साथियान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह हम सभी के लिये परीक्षा का समय है, विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों के लिये। मैं 1.25 लाख रूपये का दान (एक लाख तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष और 25 हजार प्रधानमंत्री केयर्स कोष में) देता हूं। ’’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने अपनी ओर से मदद की और उम्मीद करता हूं कि आप भी गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव तरीके से मदद करेंगे। ’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News