लीजेंड्स आफ चेस टूर्नामेंट में आनंद की लगातार पांचवीं हार

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 09:54 AM (IST)

चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट में हंगरी के पीटर लेको के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो उनकी लगातार पांचवीं हार है।


पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने अच्छी शुरुआत करते हुए बेस्ट आफ फोर बाजी के मुकाबले की पहली बाजी जीती जिसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रही। लेको ने इसके बाद अंतिम बाजी जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया।


हंगरी के खिलाड़ी ने इसके बाद टाईब्रेक जीतकर आनंद की एक और हार सुनिश्चित की। आनंद अब तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाए हैं और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे हैं।


मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे आनंद को इससे पहले पीटर स्विडलर, मैग्नस कार्लसन, व्लादिमीर क्रैमनिक और अनीष गिरी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।


दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी वेसिल इवानचुक को 3-2 से हराया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News