पांडिचेरी ने आगामी सत्र के लिये संभावित खिलाड़ी घोषित किये

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 08:56 PM (IST)

चेन्नई, 28 सितंबर (भाषा) पांडिचेरी क्रिकेट संघ (सीएपी) ने 2020-21 के घरेलू सत्र के लिये सोमवार को विभिन्न वर्गों में संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की। कोविड-19 महामारी के कारण घरेलू सत्र को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
सीएपी अधिकारी ने बताया कि पुरुष टीम के लिये 104 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसके अलावा पुरुषों की अंडर-23 के लिये 93 और महिला वर्ग के लिये 29 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इसके अलावा पुरुषों की अंडर-19 और अंडर-16 टीमों के लिये भी संभावित खिलाड़ी चुने गये हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस केंद्र शासित प्रदेश की सरकार से अनुमति मिलने के बाद सभी वर्गों के लिये चयन ट्रायल 16 से 19 सितंबर के बीच हुए थे। इस संख्या को कम करके 35-40 खिलाड़ियों तक सीमित किया जाएगा जिसके बाद अभ्यास शिविर का आयोजन होगा। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News