डूरंड कप के उद्घाटन समारोह पर नहीं दिखा फीफा के निलंबन का असर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 09:46 PM (IST)

कोलकाता, 16 अगस्त (भाषा) फीफा के प्रतिबंध के बाद भारतीय फुटबॉल पर मंडरा रहे काले बादल का डूरंड कप के उद्घाटन पर कोई असर नहीं दिखा और मंगलवार को यहां के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में एशिया के सबसे पुराने खेल टूर्नामेंट के 131 वें सत्र की शुरुआत बहुत धूमधाम से की गयी।


डूरंड कप के शुरुआती दिन करीब 13,000 प्रशंसक मोहम्मडन स्पोर्टिंग और गत चैंपियन एफसी गोवा के बीच मैच देखने आए थे।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक घंटे के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थी।


टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की 11 टीमें भी खिताब की होड़ में होंगी। टूर्नामेंट में आई-लीग की पांच और सेना की चार टीमें भी हिस्सा ले रही है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News