केकेआर के खिलाफ मार्करम को अंतिम ओवरों में गेंदबाजों पर भरोसा

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 07:29 PM (IST)

कोलकाता, 13 अप्रैल (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से भयभीत नहीं है और उन्हें भरोसा है कि उनके गेंदबाज अंतिम ओवरों में उनकी योजना के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे।

केकेआर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार मैचों में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया जिससे उसने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स को पराजित किया।

मार्कराम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अगर आप उनकी पूरी टीम को देखो तो वे आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे। वे निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्रीज पर अपनी मजबूती और योजना पर बने रहना अहम है, इससे हमें अच्छा मौका मिलेगा। केकेआर के लिए उनके खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और (शार्दुल और रिंकू) अच्छी तरह मैच ‘फिनिश’ कर रहे हैं। ’’
मार्कराम ने कहा, ‘‘लेकिन हमारी कुछ अच्छी योजना है। शिविर में हमारा अच्छा अनुभव रहा है, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए भी कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। हमें उन पर भरोसा है। उम्मीद है कि हम(कल) अपनी योजना अच्छी तरह से अमल कर सकते हैं।’’
टीम के पास तेज आक्रमण की अगुआई के लिए भारतीय अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। फिर मार्कराम के साथी दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसन भी टीम से जुड़ गये हैं। उनके पास तेज रफ्तार गेंदबाज उमरान मलिक भी हैं।

राशिद खान को ‘रिलीज’ करने के बाद हैदराबाद की टीम के पास वाशिंगटन सुंदर और मयंक मार्कंडे की स्पिन जोड़ी भी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News