कोई मलाल नहीं, खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने को लेकर सही फैसला किया: मैसूर
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 04:47 PM (IST)
कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वैंकी मैसूर ने रविवार को कहा कि उनकी टीम को उन खिलाड़ियों को गंवाने का मलाल नहीं है जो अब अन्य फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने ‘उपलब्ध सूचना’ के आधार पर फैसला किया।
केकेआर ने शुभमन गिल को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस भारतीय सलामी बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा और उन्होंने पिछले सत्र में टीम को पदार्पण करते हुए खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मैसूर ने यहां नाइट गोल्फ प्रतियोगिता के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘असल में हमें खुशी होती है जब हम देखते हैं कि हमने जिन खिलाड़ियों को निखारा वे अन्य फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं- शुभमन गिल इसका उदाहरण है।’’
गिल पिछले सत्र में 483 रन के साथ शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल रहे। इस सत्र में भी यह युवा बल्लेबाज आठ पारियों में 41.62 के औसत से 333 रन बना चुका है और सर्वाधिक रन बबनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फाफ डुप्लेसी के बाद दूसरे स्थान पर है।
गिल के अलावा कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स), पीयूष चावला (मुंबई इंडियन्स) और अजिंक्य रहाणे (चेन्नई सुपरकिंग्स) भी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा कर रहे हैं।
पिछले सत्र में केकेआर ने रहाणे को सीमित मौके मिले लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उन्होंने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और 15 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की।
मैसूर ने कहा, ‘‘इस तरह के खिलाड़ियों को गंवाना हमेशा मुश्किल होता है। कल मैं गिल (49 रन) से कह रहा था कि मैंने तुम्हारी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था लेकिन मैं उम्मीद कर रहा था कि तुम मैच को हमारी पकड़ से दूर मत करो। कुछ रन बनाओ लेकिन हमें जीतने दो।’’
गुजरात टाइटंस ने शनिवार को गिल की 49 रन की पारी से सात विकेट से जीत दर्ज की जिससे गत चैंपियन टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
उन्होंने खिलाड़ियों को गंवाने के लिए आईपीएल के नियमों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘आप सभी को पता है कि सीमाएं हैं, आईपीएल और बीसीसीआई जो नियम बनाते हैं। 2022 की नीलामी में हमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को रखने की स्वीकृति थी। इसे लेकर हमेशा बहस होती है। हम हमेशा आठ से नौ खिलाड़ियों को रखना चाहते हैं, इनमें से हमें चार को चुनना होता है।’’
केकेआर ने 2022 की नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण को रिटेन किया था।
मैसूर ने कहा, ‘‘अय्यर, वरूण ने 2021 में हमें फाइनल में पहुंचाया। रसेल संभवत: टी20 का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है। नारायण के बारे में मुझे अधिक कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। ये फैसले मुश्किल होते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान आप कुछ खिलाड़ियों को जाने देते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल त्रिपाठी (साढ़े आठ करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा), लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा) कुछ नाम हैं जिन्हें नीलामी में बड़ी राशि मिली।’’
नौ मैच में छह हार के बाद केकेआर की टीम को प्ले ऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचवें मुकाबले जीतने होंगे।
टीम के सहायक कोच जेम्स फॉस्टर ने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सफलता हासिल करने से अधिक दूर नहीं हैं।
चोट के बाद वापसी करते हुए शारदुल ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की। फॉस्टर ने उनकी फिटनेस पर कहा, ‘‘उन्होंने पैर की मांसपेशियों की हल्की चोट के बाद वापसी की। फिटनेस के नजरिये से वह काफी करीब है (गेंदबाजी करने के लिये)।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
केकेआर ने शुभमन गिल को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस भारतीय सलामी बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा और उन्होंने पिछले सत्र में टीम को पदार्पण करते हुए खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मैसूर ने यहां नाइट गोल्फ प्रतियोगिता के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘असल में हमें खुशी होती है जब हम देखते हैं कि हमने जिन खिलाड़ियों को निखारा वे अन्य फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं- शुभमन गिल इसका उदाहरण है।’’
गिल पिछले सत्र में 483 रन के साथ शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल रहे। इस सत्र में भी यह युवा बल्लेबाज आठ पारियों में 41.62 के औसत से 333 रन बना चुका है और सर्वाधिक रन बबनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फाफ डुप्लेसी के बाद दूसरे स्थान पर है।
गिल के अलावा कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स), पीयूष चावला (मुंबई इंडियन्स) और अजिंक्य रहाणे (चेन्नई सुपरकिंग्स) भी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा कर रहे हैं।
पिछले सत्र में केकेआर ने रहाणे को सीमित मौके मिले लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उन्होंने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और 15 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की।
मैसूर ने कहा, ‘‘इस तरह के खिलाड़ियों को गंवाना हमेशा मुश्किल होता है। कल मैं गिल (49 रन) से कह रहा था कि मैंने तुम्हारी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था लेकिन मैं उम्मीद कर रहा था कि तुम मैच को हमारी पकड़ से दूर मत करो। कुछ रन बनाओ लेकिन हमें जीतने दो।’’
गुजरात टाइटंस ने शनिवार को गिल की 49 रन की पारी से सात विकेट से जीत दर्ज की जिससे गत चैंपियन टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
उन्होंने खिलाड़ियों को गंवाने के लिए आईपीएल के नियमों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘आप सभी को पता है कि सीमाएं हैं, आईपीएल और बीसीसीआई जो नियम बनाते हैं। 2022 की नीलामी में हमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को रखने की स्वीकृति थी। इसे लेकर हमेशा बहस होती है। हम हमेशा आठ से नौ खिलाड़ियों को रखना चाहते हैं, इनमें से हमें चार को चुनना होता है।’’
केकेआर ने 2022 की नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण को रिटेन किया था।
मैसूर ने कहा, ‘‘अय्यर, वरूण ने 2021 में हमें फाइनल में पहुंचाया। रसेल संभवत: टी20 का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है। नारायण के बारे में मुझे अधिक कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। ये फैसले मुश्किल होते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान आप कुछ खिलाड़ियों को जाने देते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल त्रिपाठी (साढ़े आठ करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा), लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा) कुछ नाम हैं जिन्हें नीलामी में बड़ी राशि मिली।’’
नौ मैच में छह हार के बाद केकेआर की टीम को प्ले ऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचवें मुकाबले जीतने होंगे।
टीम के सहायक कोच जेम्स फॉस्टर ने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सफलता हासिल करने से अधिक दूर नहीं हैं।
चोट के बाद वापसी करते हुए शारदुल ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की। फॉस्टर ने उनकी फिटनेस पर कहा, ‘‘उन्होंने पैर की मांसपेशियों की हल्की चोट के बाद वापसी की। फिटनेस के नजरिये से वह काफी करीब है (गेंदबाजी करने के लिये)।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।