मुंबई मैराथन अगले साल 15 जनवरी को होगी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:38 PM (IST)

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) टाटा मुंबई मैराथन के 18वें चरण का आयोजन अगले साल 15 जनवरी को किया जायेगा।
मुंबई मैराथन दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही है।
यह मैराथन विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल की रेस है।
रेस के प्रोमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने बुधवार को घोषणा की कि ‘फिजिकल और वर्चुअल’ रेस का पंजीकरण गुरूवार से शुरू होगा।
इसमें हाफ मैराथन, ओपन 10के, ‘सीनियर सिटिजन्स रन’, ‘चैम्पियंस विद डिसएबिलिटी’ और ‘ड्रीम रन’ आयोजित की जायेंगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
मुंबई मैराथन दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही है।
यह मैराथन विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल की रेस है।
रेस के प्रोमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने बुधवार को घोषणा की कि ‘फिजिकल और वर्चुअल’ रेस का पंजीकरण गुरूवार से शुरू होगा।
इसमें हाफ मैराथन, ओपन 10के, ‘सीनियर सिटिजन्स रन’, ‘चैम्पियंस विद डिसएबिलिटी’ और ‘ड्रीम रन’ आयोजित की जायेंगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।