मुंबई सिटी ने एफसी गोवा को 4-1 से हराया, शीर्ष पर बरकरार

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 10:05 AM (IST)

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) जॉर्ज परेरा डियाज के दो गोल से मुंबई सिटी एफसी ने गुरुवार को यहां एफसी गोवा को 4-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।


डियाज ने 16वें और 18वें मिनट में गोल दागे। टीम के लिए दो अन्य गोल लालियानजुआआ चांगटे (42वें मिनट) और अल्बर्टो नोगुएरा (55वें मिनट) ने किए।


एफसी गोवा की ओर से एकमात्र गोल इकेर गुआरोशेना ने 22वें मिनट में किया।


लगातार चौथी जीत के साथ मुंबई सिटी एफसी ने अंक तालिका के शीर्ष पर 21 अंक के साथ हैदराबाद एफसी पर पांच अंक की बढ़त बनाली है। हैदराबाद एफसी ने हालांकि उससे एक मैच कम खेला है।


दूसरी तरफ एफसी गोवा की टीम आठ मैच में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर खिसक गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News