ईशान को फिडे रेटिंग शतरंज में संयुक्त बढत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 05:22 PM (IST)

मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) भारतीय शतरंज के ‘वंडर ब्वॉय’ 12 वर्ष के ईशान तेंदोलकर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त फिडे मास्टर सौरव खर्डेकर को हरा दिया ।
इसके साथ ही वह एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए और अब छह में से 5 . 5 अंक लेकर तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए हैं ।

चौदह वर्षीय के जायसवाल ने तीसरी वरीयता प्राप्त राघव श्रीवास्तव को मात दी । इसके साथ ही वह पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए । षणमुख पुल्ली, दर्श शेट्टी और मयूरेश पारकर उनके साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

अर्णव खर्डेकर और आयुष शिरोडकर के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा । ये दोनों ईशान और विक्रमादित्य कुलकर्णी के साथ शीर्ष पर हैं ।
तीसरे स्थान पर 11 खिलाड़ी हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News