फीडे शतरंज ओलंपियाड की घोषणा – फिर ऑनलाइन होगा शतरंज का महाकुंभ

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 06:33 PM (IST)

मास्को , रूस ( निकलेश जैन ) वैसे तो इस समय रूस मे फीडे विश्व कप शतरंज के ऑन द बोर्ड मुक़ाबले सफलता पूर्वक खेले जा रहे है और विश्व शतरंज संघ कोरोना के बचाव के साथ अब तक इसे शानदार ढंग से संचालित कर रहा है , पर शतरंज का सबसे बड़ा टीम टूर्नामेंट शतरंज ओलंपियाड एक बार फिर ऑनलाइन चेस डॉट कॉम  सर्वर पर खेला जाएगा खेला जाएगा । पिछले वर्ष भारत और रूस दोनों शतरंज ओलंपियाड के सयुंक्त विजेता घोषित किए गए थे । एक बार फिर भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार होगा ।

PunjabKesari

13 अगस्त से 12  सितंबर तक इसे पाँच चरणों मे खेला जाएगा और हर चरण की तीन प्रमुख टीम टॉप डिविसन मे प्रवेश करेंगी । प्रतियोगिता मे दुनिया के 170 से ज्यादा देशो के करीब 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे हालांकि भारत समेत 5 शीर्ष वरीय देशो को सीधे टॉप डिविसन मे प्रवेश दिया गया है । 13 सितंबर से 17 सितंबर के दौरान इसके प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे । टीम मे 2 पुरुष , 2 महिला और 2 जूनियर खिलाड़ी होंगे । भारतीय टीम मे वर्तमान रेटिंग के आधार पर संभावित टीम कुछ यूं हो सकती है – विश्वनाथन आनंद , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली , तनिया सचदेव ,निहाल सरीन , प्रग्गानंधा , आर वैशाली और दिव्या देशमुख ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News