ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप : भारत नें निहाल नें अजरबैजान के मामेदोव को दी मात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली (निकलेश जैन)  8 करोड़ रुपेय की पुरुष्कार राशि वाली चेस डॉट कॉम की ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप में आज भारत के निहाल सरीन नें अजरबैजान के मामेदोव रौफ को पराजित करते हुए अंतिम 32 में जगह बना ली है और अब उनका सामना विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी डिंग लीरेन से होगा । निहाल नें मामेदोव को टाईब्रेक में पराजित किया । दरअसल दोनों खिलाड़ियों के बीच चार रैपिड मुक़ाबले खेले गए ,सबसे पहले रैपिड मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग में निहाल नें 42 चालों में शानदार जीत से शुरुआत की और अगले दो रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहने से स्कोर 2-1 से उनके पक्ष में था पर चौंथे रैपिड मुक़ाबले में काले मोहरो से निहाल राय लोपेज ओपनिंग में 50 चालों तक चला मुक़ाबला हार गए और ऐसे में स्कोर 2-2 हो गया पर निहाल नें इसके बाद हुए टाईब्रेक मुक़ाबले में काले मोहरो से शानदार राय लोपेज ओपनिंग में ही जीत दर्ज करते हुए 3-2 से राउंड जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया ।

देखे इस मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण  हिन्दी चेसबेस इंडिया से 

इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के 64 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो नॉक आउट आधार पर इस प्रतियोगिता में खेलेंगे अगले दो दिन में भारत से विश्वनाथन आनंद , रौनक साधवानी , विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News