20वां दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज: सेथुरमन, अरविंद की चौंथी जीत , भारत के दैविक नें लेवान को चौंकाया
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 08:23 AM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 45 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले 20वें दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में अब तक खेले गए चार राउंड के बाद प्रतियोगिता के दोनों शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पूर्व एशियन चैम्पियन एसपी सेथुरमन और वर्तमान नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें अब तक हुए अपने दोनों राउंड जीतकर सयुंक्त बढ़त बना की है । हालांकि 16 अन्य देशो के 1075 खिलाड़ियों में चार राउंड के बाद कुल 29 खिलाड़ी अभी चार अंको पर खेल रहे है । सेथुरमन नें अब तक तपोजित मजूमदार ,आर्यन गर्ग ,महेंद्रु जयवीर और अपूर्व कांबले को पराजित किया है जबकि अगले राउंड में उनका सामना उज्बेकिस्तान के अलमास रखमतुलाएव से होगा । वही अरविंद चितांबरम नें अब तक तक एम गिरिधरन ,अजित सेमुयल , अभ्रज्योति नाथ , स्वयं पी दास को पराजित किया है जबकि अगले राउंड में वह हमवतन एस नितिन से टक्कर लेंगे । चौंथे राउंड में भारत के 15 वर्षीय 78वे वरीय दैविक वाधवन नें पूर्व विजेता तीसरे वरीय जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर सबको चौंका दिया । काले मोहरो से खेल रहे दैविक नें लेवान की रेटी ओपनिंग का दृढ़ता से सामना किया और 38 चालों के बाद लेवान के राजा पर लगातार हमला करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

सूडान में संघर्षरत पक्षों ने अस्थायी संघर्ष-विराम पर सहमति जताई : अमेरिकी-सऊदी मध्यस्थ

रेणुका जी से देहरादून लौट रही पिकअप जीप खाई में गिरी, उत्तराखंड के 14 लोग घायल

Surya Dev Remedies: ये है भगवान सूर्य को प्रसन्न करने का दिव्य उपाय

तालिबान ने जारी की नई 'हिट-लिस्ट', नवाज शरीफ की बेटी मरियम और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह का नाम शामिल