लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन 2023 का खिताब, चीन के ली शी फेंग को दी करारी हार

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 10:56 AM (IST)

कैलगरी (कनाडा) : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सोमवार तड़के चीन के ली शी फेंग को सीधे सेटों में 21-18 और 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। 21 वर्षीय लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग पर जीत हासिल की। 

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने 2022 में इंडियन ओपन जीतने के बाद अपना दूसरा BWF विश्व टूर हासिल किया। कनाडा ओपन के राउंड 32 में लक्ष्य सेन का शुरुआती मुकाबला थाईलैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसार्न से था। सेन ने उन्हें 21-18 और 21-15 से हराया। इसके बाद राउंड 16 में लक्ष्य सेन का सामना ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा से हुआ जिसे उन्होंने 21-15 और 21-11 से जीता। 

क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जर्मन बैडमिंटन खिलाड़ी जूलियन कैरागी से हुआ। लक्ष्य सेन का यह एकमात्र मैच था जो कनाडा ओपन में तीसरे सेट तक गया। सेन ने पहला सेट 21-8 से जीता लेकिन दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी और 21-17 से स्टेज जीत लिया। आखिरकार सेन ने तीसरे सेट में 21-10 से जीत हासिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। 

सेमीफाइनल में 21 वर्षीय खिलाड़ी ने जापान के केंटा निशिमोटो को 21-17 और 21-14 से हराया। फाइनल में लक्ष्य का सामना चीन के ली शी फेंग से हुआ और उन्होंने सीधे सेटों में हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस बीच डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अपने महिला एकल सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 जापान की अकाने यामागुची से 14-21, 15-21 से हारने के बाद फाइनल का टिकट कटाने में असफल रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News