यूरोपियन क्लब शतरंज – भारतीय खिलाड़ियों की शानदार शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 08:34 PM (IST)

गुकेश ,अर्जुन , हरीकृष्णा ,विदित और निहाल नें जीते मुक़ाबले

माइहोफेन,औस्ट्रिया ( निकलेश जैन ) 37वीं यूरोपियन क्लब शतरंज चैंपियनशिप में विभिन्न यूरोपियन क्लब से खेलते हुए भारत के खिलाड़ियों नें शानदार खेल दिखाया और अपनी टीमों को पहले दौर के मुक़ाबले जीतने में मदद की । भारत के नंबर 1 खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश नें रोमानिया के सुपरबेट क्लब को इज़राइल के वाइकिंग्स पर 5.5-0.5 की एकतरफा जीत दर्ज करने में मदद की , आनंद नें पहले बोर्ड पर जोहनन हार्टर्सोन से बाजी ड्रॉ खेली जबकि तीसरे बोर्ड पर गुकेश नें बोर्न थ्रोफ़िंसोन पर जीत से शुरुआत की ।

देखे गुकेश की जीत का विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

भारत के पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती नें सर्बिया के नोवी बोर क्लब से खेलते हुए नीदरलैंड के अमेवों अपेलडोर्न क्लब को 5.5-1.5 पर जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई , हरीकृष्णा नें पहले बोर्ड पर खेलते हुए निको ज्वीर्स को हराया तो दूसरे बोर्ड पर विदित नें वान डेफ्ट मेरजिन को मात दी ।

देखे विदित  की जीत का विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

वहीं भारत के अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन नें स्लोवेनिया के ताजफ़ून क्लब से खेलते हुए जर्मनी के बर्लिन क्लब पर 6-0 की जीत दिलाई । अर्जुन नें पहले बोर्ड पर आबेल डेनेस को हराया तो दूसरे बोर्ड पर निहाल नें डेनियल क्रिस्टोफेरिस को हार का स्वाद चखाया ।

देखे अर्जुन की जीत का विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

यह पहला मौका है जब भारत के 6 खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता का एक साथ हिस्सा बने है । 50 टीमों के बीच यह 7 राउंड में प्रतियोगिता पूरी की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News