पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप के पहले दिन 4 खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 10:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : अमरीका के वरूण चोपड़ा, गुरुग्राम के टैपी घई, मैसुरू के यशास चंद्रा और कोलकाता के मोहम्मद संजू ने बुधवार को यहां पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप के पहले दिन चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की।

शीर्ष पर चल रहे 4 खिलाडिय़ों से एक शॉट पीछे सात गोल्फर संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर चल रहे हैं। इनमें 8वें होल में होल इन वन करने वाले सचिन बसोया, हरेंद्र गुप्ता, गत चैम्पियन युवराज सिंह संधू और अक्षय शर्मा शामिल हैं। इनके अलावा मारी मुथु, हर्ष गंगवार और दिव्यांशु बजाज भी संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News