चेन्नई फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड – 187 देशो की प्रतिभागिता से बनेगा नया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:15 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत में पहली बार होने जा रहे विश्व शतरंज ओलंपियाड के शुरू होने मे अब सिर्फ दो माह बचे है और चेन्नई में होने वाला यह शतरंज का महाकुंभ शुरू होने के पहले ही एक नया रिकॉर्ड  बनाने में कामयाब हो गया है । इससे पहले 2018 में बातुमी के जॉर्जिया में हुए शतरंज ओलंपियाड में कुल 179 देशो की टीमों के खेलने का रिकॉर्ड बना था जबकि इस बार अब तक 187 देशो की टीमों नें भारत में खेलने की पुष्टि कर दी है । आपको बता दे की इस बार यूएसए , चीन के बाद रूस की अनुपस्थिति में भारत भी इस बार खिताब का बड़ा दावेदार है , मेजबान होने के चलते पुरुष वर्ग में भारत की दो टीमें तो महिला वर्ग में भी दो टीमें खेलती नजर आएंगी । अखिल भारतीय शतरंज संघ के द्वारा आज जारी की गयी जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग की अब तक 189 तो महिला वर्ग की 154 टीमें को मिलाकर अब तक 343 देशो की टीमें अपना नाम दर्ज करा चुकी है । क्लासिकल शतरंज के टीम फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस आयोजन  में एक टीम 5 खिलाड़ी खेलते है जबकि हर वर्ग में कुल 11 राउंड  खेले जाते है । चेन्नई शतरंज ओलंपियाड 29 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक खेला जाएगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News