शतरंज ओलिम्पियाड Round 1 Report : क्लीन स्वीप के साथ भारत की दमदार शुरुआत, तानिया ने 6 घंटे में जीती रोमांचक बाजी

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 11:53 PM (IST)

मामल्लापुरम, 27 जुलाई ( निकलेश जैन ) 44वें शतरंज ओलिम्पियाड में पहले दिन भारतीय टीम नें उम्मीद के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुक़ाबले जीतकर ना सिर्फ विरोधी टीमों को परास्त किया बल्कि साथ ही यह संदेश दिया है की हम इस मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है ।आपको बता दे की मेजबान होने के नाते भारत नें पुरुष और महिला वर्ग में 3-3 टीमें उतारी है और दोनों मुख्य टीम के अलावा भारत की बी और सी टीमों नें भी आज 4-0 से जीत हासिल की है ।

PunjabKesari

सबसे पहले बात करते है महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय टीम की जिसने हरिका द्रोणावल्ली के बिना आज एक रोमांचक मुक़ाबले में तजाकिस्तान को पराजित किया ,टीम की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें अंटोनोवा नड़हड़ा को पराजित कर टीम को पहली जीत दिलाई और उसके बाद वैशाली नें सबरीना अबरोवा को तो भक्ति कुलकर्णी नें मुतरीबा होतामी को मात देते हुए टीम को जीत दिला दी

PunjabKesari

पर तानिया सचदेव सैदोवा रुख्शोना के खिलाफ मुश्किल मे नजर आ रही थी पर तानिया नें गज़ब की वापसी करते हुए मैच में वापसी के लिए प्रयास किए और छह घंटे और 103 चालों तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए टीम को 4-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने वाली जीत दिला दी ।

Round 1 on 2022/07/29 at 1500
Bo. 80   Tajikistan (TJK ) Rtg - 1   India (IND ) Rtg 0 : 4
1.1 WFM
  Antonova, Nadezhda
1832 - GM
  Koneru, Humpy
2586 0 - 1
1.2  
  Abrorova, Sabrina
1799 - IM
  Vaishali, R
2442 0 - 1
1.3  
  Saidova, Rukhshona
1624 - IM
  Tania, Sachdev
2399 0 - 1
1.4  
  Hotami, Mutriba
1846 - IM
  Kulkarni, Bhakti
2373 0 - 1

भारत की महिला बी टीम नें वेल्स को तो महिला सी टीम नें हाँग काँग को 4-0 से मात देकर अच्छी शुरुआत कर ली है ।

PunjabKesari

भारत की पुरुष टीम नें शानदार खेल दिखाया ,मुख्य टीम आज शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा के बिना उतरी और उसनें जिम्बावे को क्लीन स्वीप करते हुए हराया टीम के लिए विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , सुनील नारायनन और अनुभवी कृष्णन शशिकिरण नें जीत दर्ज की , युवा सनसनी टीम बी नें यूएई को 4-0 से हराया जिसमें निहाल सरीन ,अधिबन भास्करन ,डी गुकेश और रौनक साधवानी नें जीत दर्ज की ,भारत की सी टीम नें सूडान को 4-0 से हराया और इस तरह पहले दिन भारत नें कुल 24 अंक बनाए ।

Round 1 on 2022/07/29 at 1500
Bo. 2   India (IND ) Rtg - 94   Zimbabwe (ZIM ) Rtg 4 : 0
1.1 GM
  Vidit, Santosh Gujrathi
2714 - IM
  Makoto, Rodwell
2346 1 - 0
1.2 GM
  Erigaisi, Arjun
2689 -  
  Masango, Spencer
2170 1 - 0
1.3 GM
  Narayanan, S.L.
2659 -  
  Mushore, Emarald Takudzwa
2153 1 - 0
1.4 GM
  Sasikiran, Krishnan
2638 -  
  Zhemba, Jemusse
2162 1 - 0

इससे पहले आज भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नें पहली चाल चलकर खेल की औपचारिक शुरुआत की !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News