एशियाई चैंपियन्स लीग की बहाली को झटका, सामने आए कोरोना वायरस के 7 मामले

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 12:49 PM (IST)

कुआलालंपुर : एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) की बहाली को झटका लगा जब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के कतर में परीक्षण में सात कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए।

एएफसी ने शनिवार को पुष्टि की कि सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब के पांच खिलाड़ी और एक अधिकारी तथा कतर की टीम अल दुहेल का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है। पश्चिम क्षेत्र की स्पर्धा सोमवार को दोबारा शुरू होगी जिसमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान के क्लब कतर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चुनौती पेश करेंगे।

एएफसी ने शनिवार को बयान में कहा, ‘टूर्नामेंट के लिए बनाए गए कोविड-19 नियमों और सुरक्षा कदमों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को पृथकवास में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।' एएफसी ने इससे पहले खुलासा किया था कि यूएई की टीम अल वाहदा कतर की यात्रा नहीं कर पाएगी क्योंकि क्लब के कई सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News