टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : भारत से विदित गुजराती और प्रग्गानंधा लेंगे भाग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 07:04 AM (IST)

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) कोविड के नए उभर के बावजूद वर्ष का सबसे बड़ा सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टाटा स्टील मास्टर्स 2022, 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है । प्रतियोगिता के अमेचर वर्ग के मुकाबलों का स्थगित किया गया है जबकि सिर्फ 14 खिलाड़ियों वाले मास्टर और चैलेंजर वर्ग के मुक़ाबले पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएँगे । भारत के लिए इस बार मास्टर वर्ग मे विदित गुजराती और युवा प्रग्गानंधा भाग लेंगे ,पिछले वर्ष चैलेंजर का खिताब जीतकर इसके मुख्य चरण मे प्रवेश पाने वाले वह भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए है । प्रतियोगिता को सबसे मजबूत बनाता है इसका क्रम भारत के इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जिसमें नॉर्वे से मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , यूएसए के फबियानों करूआना , नीदरलैंड के अनीश गिरि ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव ,हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ,पोलैंड के जान डुड़ा,रूस के सेरगी कार्याकिन ,आन्द्रे एसीपेंकों और डेनियल डुबोव ,यूएसए के सैम शंकलंद ,नीदरलैंड जॉर्डन वान फॉरेस्ट , स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस भाग ले रहे है । सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल  13 राउंड खेलेंगे । कुल दो विश्राम दिन के साथ प्रतियोगिता 14 से 30 जनवरी खेली जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News