टाटा स्टील मास्टर्स राउंड 5 & 6: गुकेश की लगातार दूसरी जीत जॉर्डन को भी हराया
punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 08:57 PM (IST)
विज्क आन जी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) 86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के छठे राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें एक और शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है ,तीसरे और चौंथे राउंड में हार के बाद गुकेश नें पांचवें राउंड में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रूस के यान नेपोमनिशी को मात दी थी और अब उन्होने मेजबान नीदरलैंड के यौर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित करते हुए अपने आप को ख़िताबी जीत की दौड़ में शामिल कर लिया है । काले मोहरो से खेलते हुए गुकेश नें स्कॉच ओपनिंग में बेहद आक्रामक अंदाज में 45 चालों में जीत दर्ज की । भारतीय खिलाड़ियों में आर प्रज्ञानन्दा नें रूस के यान नेपोमनिशी से तो विदित गुजराती नें विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून से ड्रॉ खेला । अन्य मुकाबलों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें चीन के वे यी को मात दी तो नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंको को मात दी तो नीदरलैंड के अनीश गिरि नें ईरान के परहम मघसूदलू तो चीन के विश्व चैम्पियन डींग लीरेन नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ खेली ।6 राउंड के बाद अनीश 4.5 , अलीरेजा 4 अंक बनाकर पहले दो स्थान पर चल रहे है जबकि भारत के डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा , अब्दुसत्तोरोव , डिंग , वे यी और मैक्स 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।