एबी डी विलियर्स ने जड़ा IPL 2018 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर पहुंची गेंद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्लीः राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2018 (IPL 2018) का अबतक का सबसे लंबा 111 मीटर छक्का जड़ दिया है। डीविलियर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में यह गगनचुंबी छक्का जड़ा।
एबी डी विलियर्स के शॉट से स्टेडियम के बाहर पहुंची गेंद
डीविलियर्स ने यह छक्का मैच के 11वें ओवर की चाैथी गेंद पर स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को जड़ा। उन्होंने बल्ले से इतनी जोर से प्रहार किया कि गेंद सीधी स्टेडियम के बाहर जा पहुंची। डीविलियर्स के इस शाॅट को देख खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए।
एबी डी विलियर्स 106 मीटर का छक्का
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के 19वें मैच में डीविलियर्स ने 106 मीटर छक्का जड़ा था। वह 30 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 2 चाैके आैर 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
आईपीएल सीजन 11 में लगे लंबे छक्के लिस्ट-
1. एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 106m
2. आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स) 105m
3. क्रिस लिन (केकेआर) 103M
4. आंद्रे रसेल (केकेआर)102M
5. दिनेश कार्तिक (केकेआर)102M
6. एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)98m
7. आंद्रे रसेल (केकेआर)97m
8. क्रिस लिन (केकेआर)97m
9. आंद्रे रसेल (केकेआर) 96m
10जेसन रॉय (दिल्ली डेयरडेविल्स) 96m