फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार की निगाहें ISL में अच्छे प्रदर्शन पर

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 05:34 PM (IST)

नयी दिल्ली : फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार सीनियर वर्ग में तीन सत्र खेलने के बाद थोड़े अनुभवी हुए हैं और वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले सत्र में पूर्व साथी खिलाड़ियों के खिलाफ इस अनुभव का इस्तेमाल करने पर नजरें लगाये हैं। अभिजीत आईएसएल में चेन्नईयिन एफसी के साथ अपने पहले सत्र की शुरूआत मंगलवार को वास्को में करेंगे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एलीट अकादमी से इंडियन एरोज में जगह बनाने के बाद वह पिछले सत्र में ईस्ट बंगाल के लिये खेले थे जिसके बाद वह मौजूदा अभियान के लिये चेन्नईयिन से जुड़े। उन्होंने कहा- यह मेरे लिये नयी टीम है। इसलिये मुझे नये स्टाफ और टीम के नये साथियों से सांमजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। लेकिन दिन प्रतिदिन मैं प्रत्येक के साथ सहज होता गया क्योंकि टीम के साथी काफी मिलनसार रहे।

उन्होंने एआईएफएफ की विज्ञप्ति में कहा- हम प्रत्येक दिन पसीना बहा रहे हैं और मैं हीरो आईएसएल के शुरू होने से काफी रोमांचित हूं। फीफा अंडर-17 और इंडियन एरोज में उनके साथ खेले काफी खिलाड़ी आईएसएल की विभिन्न टीमों में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News