अंडर-19 डैब्यू का बैस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किया अभिषेक ने, सैमसन को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:06 PM (IST)

जालन्धर : दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भले ही प्लेऑफ के लिए महत्वपूर्ण मैच हार गई हो लेकिन पूरे मैच दौरान चर्चा दिल्ली की ओर से खेलने आए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की रही। महज 17 साल के अभिषेक शर्मा ने आरसीबी के टॉस गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। साउदी के तो एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर अभिषेक ने क्लीन सिक्स मारे जिससे कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज भी हैरान हो गए। अभिषेक ने अपनी 19 गेंद में तीन चौके और चार छक्कों से सजी पारी दौरान 46 रन तो बनाए ही साथ ही साथ आईपीएल डैब्यू दौरान सबसे कम उम्र में सर्वाधिक स्कोर बनाने का संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अभिषेक की उम्र अभी 17 साल 250 दिन है।

संजू सैमसन ने 2013 में जब आईपीएल में डैब्यू किया था तब उनकी उम्र 18 साल 154 दिन थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 23 गेंद में 27 रन बनाए थे जोकि अब तक कम उम्र के मामले में डैब्यू करने वाले क्रिकेटरों का सर्वाेच्च रिकॉर्ड था। इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ इसी सीजन में करियर की शुरुआत करने वाले प्रथ्वी शाह बने हुए हैं। पृथ्वी ने आईपीएल डैब्यू में 10 गेंद में 22 रन बनाए थे। पृथ्वी के बाद ऋषभ पंत का नाम आता है जिन्होंने 2016 में डैब्यू कर पहले ही मैच में 17 गेंद में 20 रन बनाए थे। तब पंत की उम्र सिर्फ 18 साल 206 दिन थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News