IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड, चाहिए मात्र इतने विकेट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे।

बुमराह ने लीड्स और लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबलो में हिस्सा लिया था जबकि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बर्मिंघम टेस्ट मैच से बाहर रहे थे। सोमवार को मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर में बुमराह के खेलने की पुष्टि करते हुए कहा, 'अभी तक हम केवल इतना जानते हैं कि जस्सी (बुमराह) भाई खेलेंगे।' मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बुमराह दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। बुमराह के पास इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने का मौका है। साथ ही SENA देशो  (दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते है। 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम फिलहाल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज है। अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेलकर 53 विकेट लिए है। वही बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक 11 टेस्ट मैच में 49 विकेट लिए है। यानी बुमराह को अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 5 विकेट और चाहिए। 

एशियाई गेंदबाजों द्वारा इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट:

वसीम अकरम: 53 विकेट 
जसप्रीत बुमराह:  49 विकेट 
अनिल कुंबले: 39 विकेट
इशांत शर्मा: 39 विकेट

दूसरा रिकॉर्ड जो बुमराह अपने नाम करना चाहिगे वो है SENA देशों (दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में  सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड। अब तक बुमराह और अकरम दोनो 11‑11 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे है। बुमराह इस टेस्ट में एक और 5 विकेट हॉल लेकर ये रिकॉर्ड में आगे बढ़ना चाहिगे।

SENA देशो में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल (एशियाई गेंदबाज):

वसीम अकरम: 11 बार पांच विकेट 
जसप्रीत बुमराह: 11 बार पांच विकेट 
मुथैया मुरलीधरन: 10 बार पांच विकेट 
इमरान खान: 8 बार पांच विकेट

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसे में बुमराह इस दौरे पर शायद अपना आखिरी मैच खेलते नजर आ सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News